SPDD

वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 दुग्ध संग के कार्यक्षेत्र में अंतर्गत दुग्ध उत्त्पादक सदस्यों हेतु उन्नत नस्ल के पशु खरीदने एवं पशु गृह निर्माण हेतु रू. 75 लाख की विशेष योजना स्वीकृत की गई।

राष्ट्रीय कृषि योजना अन्तर्गत संघ क्षैत्र की विभिन्न दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक सदस्यों द्वारा राज्य के बाहर से उन्नत दुधारू नस्ल के 500 पशु लाने पर योजना अंतर्गत रु.50 लाख (रु. 10,000/- प्रति पशु ) अनुदान उपलब्ध करवाया गया।

NDP योजनान्तर्गत पशुओ के अच्छे रखरखाव हेतु विभन्न दुग्ध उत्त्पादक समितियों पर 500 पशु गृहों का निर्माण करवाया गया। इस कार्य हेतु योजना के प्रावधान अनुसार रू. 25 लाख (रू. 5000 प्रति पशु घर ) अनुदान उपलब्ध करवाया जाकर दुग्ध उत्त्पादक को लाभान्वित किया गया।

इस प्रकार की केंद्रीय सरकार की विशेष प्रवर्तित योजनाओ से दुग्ध संग के कार्य क्षेत्र में दूध का उत्त्पादन बढ़ा है। जिससे दुग्ध उत्त्पादको की आमदनी में इजाफा हुआ है । साथ ही पशुओ की उचित देखभाल एवं चारे का अनावश्यक नुकसान से बचत संभव हुई है।