VBMPS

Village Based Milk Procurement System (Under NDP-1)

(VBMPS) राष्ट्रीय योजना-1 अंतर्गत यह योजना भी दुग्ध संघ मै राष्ट्रीय विकास बोर्ड (NDDB ) आनंद के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है|

उपपरियोजना अन्तर्गत दुग्ध संघ मै अक्रियाशील दुग्ध समितियों को पुनर्जीवित करना एवं नई दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन कर जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाना है|

उपपरियोजना विश्व बैंक के माध्यम से रु 125.20 लाख राशी उपलब्ध काराई जानी है| उपपरियोजना मै नई समितियों हेतु आवश्यक उपकरण व्यवस्थापको हेतु मानदेय दुघ्ध संचालक मंडल सदस्यों का प्रशिक्षण दुग्ध उत्पादक हेतु ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं कृषक/महिला दुग्ध उत्पादको का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हे| योजनान्तर्गत जिले के 90 गाव में रोजगार उपलब्ध करवाकर दुग्ध उत्पादको को दुग्ध समितियों से जोड़ा जा सकेगा|

इस प्रकार लगभग 2700 परिवारों को दुग्ध समितियों से प्राप्त सभी योजनाओ का लाभ मिल सकेगा|

1  Total no. of DCS to be revive 40
2  Total no of DCS to be organized 50
3  Total project cost (Rs. in Lacs) 125.20 Lacs